एल्विश ने एक्स पर लाइव आकर अपनी सफाई दी
इस बीच एल्विश ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सफाई दी है. एल्विश ने `एक्स` पर 13 मिनट 49 सेकेंड का लाइव वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एल्विश ने कहा कि आपने एक तरफ की कहानी सुनकर मुझे गुनेहगार साबित कर दिया. लेकिन आपको दूसरे साइड की स्टोरी भी आपको जानना चाहिए. कहा कि मुझे भी हक है कि मैं अपना पक्ष आपको बताऊं. उन्होंने कहा कि आप मैक्सटर्न के एक्स हैंडल खोल कर देख लो. कहा कि अगस्त में वो बिग बॉस से बाहर निकले. अगस्त से मार्च (आठ महीने) से लगातार आप देखना कि मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है और मैं उसके साथ क्या कर रहा हूं. एक्स पर उसके हर पोस्ट मेरे खिलाफ आपको मिल जायेंगे. 8 महीने से मैक्सटर्न मुझे परेशान कर रहा था. इसके बाद मैंने भी उसको लिखना शुरू किया. इसके बाद वो मेरे हर चीज में बीच में पड़ने लगा. एल्विश ने आरोप लगाया कि जब वह मैक्सटर्न से मिलने गये तो उसने उन्हें और उनके परिवार वालों को जिंदा जलाने की धमकी दी. इसे वह बर्दाश्त नहीं कर सके. इसके बाद उसने मैक्सटर्न को कुछ अपमानजनक शब्द बोले. जब मिलने गया तो मैक्सटर्न ने पहले से ही सारा सेटअप लगा कर रखा था. ताकि वो मेरे को फंसा सके. उसने वीडियो को पोस्ट कर मेरे खिलाफ साजिश रची. इसके बाद उसने मेरे और मेरे दोस्तों के खिलाफ शुक्रवार को सेक्टर-53 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करायी.My Side Of Story. pic.twitter.com/bRDK9Hxvp8
">https://t.co/bRDK9Hxvp8">pic.twitter.com/bRDK9Hxvp8
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March">https://twitter.com/ElvishYadav/status/1766383546355036548?ref_src=twsrc%5Etfw">March
9, 2024